राहुल संकट में इटली भाग जाते हैं, कर्नाटक को कांग्रेस का एटीएम न बनने दें : योगी आदित्यनाथ
बीदर (कर्नाटक) : भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कर्नाटक के बीदरके भाल्की में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धरमैया पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धरमैया से कुछ नहीं हो सकता […]
बीदर (कर्नाटक) : भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कर्नाटक के बीदरके भाल्की में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सिद्धरमैया पर जमकर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धरमैया से कुछ नहीं हो सकता है, उन्हें सिर्फ नोट दिखते हैं. योगी ने लोगों से कहा कि वे कर्नाटक को कांग्रेस पार्टी का एटीएम नहीं बनने दें. सिद्धरमैया ने कहा कि देश पर जब संकट आता है तो राहुल गांधी इटली भाग जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लुप्तप्राय है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव इस बात को साबित करने का मौका है कि गरीब का बच्चा भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता है. उन्होंने कहा कि जब-जब कर्नाटक आता हूं त मुख्यमंत्री को दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि मैं यहां यह बताने आया हूं कि हमने किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ कर दिया है. भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है. विकास के पैसों में डकैती रोकी गयी और उसे किसानों पर खर्च किया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक में एक साल में 44 किसानों ने आत्महत्या की. उत्तरप्रदेश में दो मई को साइक्लोन आया और तीन मई की शाम को सहायता राशि पीड़ितों को दे दी गयी. उन्होंने कहा कि हम प्राकृतिक आपदा को रोक नहीं सकते हैं, लेकिन उसके लिए राहत कार्य चला सकते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 36 लाख परिवारों को सौभाग्य योजना के तहत नि:शुल्क बिजली दी है. 65 लाख लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया. उन्होंने कहा कि हमने नौ लाख परिवारों को मकान दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों का हक मारा है. माेदी जी की सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच स्थलों का पंच तीर्थ के रूप में विकास किया.
योगी की आज कर्नाटक में कुल छह जनसभाएं हैं. बीदर जिले में पूर्व में दो दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं.
जरूर पढ़ें यह खबर :