मुसलमानों में बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और PIL

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक महिला की उस नयी याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें मुसलमानों के बीच प्रचलित बहुविवाह और निकाह हलाला प्रथाओं को असंवैधानिक घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने रानी उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 10:41 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक महिला की उस नयी याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें मुसलमानों के बीच प्रचलित बहुविवाह और निकाह हलाला प्रथाओं को असंवैधानिक घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने रानी उर्फ शबनम की याचिका पर केंद्र और अन्य से जवाब मांगा.

इसे भी पढ़ें : मुसलमानों की परंपरा बहुपत्नी और हलाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

इस याचिका में बहुविवाह और निकाह हलाला के चलन को चुनौती दी गयी है. महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली और उसके बाद उसे तथा उसके तीन नाबालिग बच्चों को घर से निकाल दिया था. पीठ ने वरिष्ठ वकील शेखर नफाडे और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की दलीलें सुनने के बाद इस याचिका को उन याचिकों के साथ नत्थी करने का आदेश दिया, जिन पर पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने 28 मार्च को उन याचिकाओं को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को सौंप दिया था, जिनमें मुसलमानों के बीच प्रचलित बहुविवाह और निकाह हलाला प्रथाओं की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गयी थी. रानी ने अपनी याचिका में अपने जीवन के घटनाक्रम का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि उसकी शादी आठ फरवरी 2010 को मुजम्मिल नामक एक व्यक्ति से शरीयत के मुताबिक हुई थी. उसके दो पुत्र और एक पुत्री हुई. उसने कहा कि उसके माता-पिता ने शादी में करीब पांच लाख रुपये खर्च किये थे. बाद में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और उसे परेशान करने लगा तथा घर से बाहर जाने के लिए बाध्य कर दिया.

Next Article

Exit mobile version