बिहार, पश्चिम बंगाल सहित इन राज्यों में तूफान का खतरा, 70 किमी घंटा की स्पीड से चलेगी आंधी

undefined नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में पहुंचने के कारण सोमवार देर रात दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य उत्तरी राज्यों में मध्यम गति के चक्रवाती तूफान की दस्तक के बाद मंगलवार को कई इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जतायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:36 AM

undefined

नयी दिल्ली : मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों में पहुंचने के कारण सोमवार देर रात दिल्ली, एनसीआर सहित अन्य उत्तरी राज्यों में मध्यम गति के चक्रवाती तूफान की दस्तक के बाद मंगलवार को कई इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जतायी है.

विभाग ने मौसम की मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक हरियाणा और आसपास के इलाके तथा उत्तर दक्षिण में पंजाब से लेकर मध्य प्रदेश के निचले इलाकों के तेज चक्रवाती हवाओं के दायरे में आने की आशंका जतायी गयी है. साथ ही अगले 24 घंटों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की संभावना है. इसकी गति 50 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच हो सकती है. जबकि इसी अवधि में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

इसके मद्देनजर विभाग ने स्थानीय प्रशासन को आपदा संबंधी तैयारियां मुकम्मल रखने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय और भीतरी कर्नाटक, तमिलनाडु एवं केरल के कुछ इलाकों में आंधी तूफान की आशंका जतायी है. इसके अलावा तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक के भीतरी इलाकों और केरल के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने विदर्भ के कुछ इलाकों में गर्मी का तेज असर मंगलवार को भी बने रहने की आशंका व्यक्त करते हुए उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में तापमान की गिरावट के मद्देनजर गर्मी का असर कम रहने की संभावना व्यक्त की है. विभाग ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के तमाम इलाकों में आंधी और तेज हवाओं का दौर जारी रहने के बावजूद राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, भीतरी महाराष्ट्र और तेलंगाना, रायलसीमा तथा भीतरी उड़ीसा के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंधी तूफान की आशंका के साथ शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो कि कल की तुलना में चार डिग्री सेल्सियस कम है.

Next Article

Exit mobile version