इस पुलिसकर्मी का अंदाज है निराला, गाना गाकर सीखा रहा है ”ट्रैफिक रूल्स” का पाठ

चंडीगढ़ :यूं तो अपनी ड्यूटी सभी निभाते हैं, लेकिन किसी का अंदाज इतना जुदा होता है कि लोग उसे आसानी से भूल नहीं पाते है. पंजाब के चंडीगढ़ में हेड कांस्टेबल भूपिन्द्र सिंह इन्हीं लोगों में से एक हैं, जो अपने काम को दिलचस्प ढंग से करने में विश्वास करते हैं. भूपिन्द्र सिंह लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 3:38 PM

चंडीगढ़ :यूं तो अपनी ड्यूटी सभी निभाते हैं, लेकिन किसी का अंदाज इतना जुदा होता है कि लोग उसे आसानी से भूल नहीं पाते है. पंजाब के चंडीगढ़ में हेड कांस्टेबल भूपिन्द्र सिंह इन्हीं लोगों में से एक हैं, जो अपने काम को दिलचस्प ढंग से करने में विश्वास करते हैं. भूपिन्द्र सिंह लोगों के ट्रैफिक रूल्स के नियम बताते हैं. खास बात यह कि उन्होंने इसके लिए 15 गाने तैयार किये हैं. ये 15 गाने पूरे पंजाब भर में लोकप्रिय हैं. लोकप्रियता का आलम यह कि लोग इन्हें अपना ‘हैलो ट्यून’ तक बना रहे हैं.

भूपिंदर भले ही पेशे से सिंगर न हो लेकिन यात्रियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जब वह गाकर बताते हैं, तो आने – जाने वाले लोग उन्हें सुनने को मजबूर हो जाते हैं. वे फिलहाल एक नया गीत तैयार करने वाले हैं. यह गीत गलत पार्किंग को लेकर होगा. अपने सारे गाने उन्होंने खुद से लिखे हैं.
उनका सबसे नया गाना गैरजरूरी हार्न को लेकर है. पंजाब की जनता उनके इस अनोखे प्रतिभा की मुरीद है. भूपिन्द्र सिंह ने पैदल चलने वाले यात्रियों और ड्राइवरों के लिए ट्रैफिक रूल्स तैयार करने के लिए नये नियम बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version