राहुल के PM बनने के बयान पर भाजपा की चुटकी, हसीन ख्वाब के लिए जगह खाली नहीं

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री बनने को तैयार होने के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने मंगलवारको कहा कि ‘हसीन ख्वाब’ देखना अच्छी बात है, लेकिन अभी उनके लिए कोई जगह खाली नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘आखिर दिल की बात जुबां पर आ ही गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 4:46 PM

नयी दिल्ली : राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री बनने को तैयार होने के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने मंगलवारको कहा कि ‘हसीन ख्वाब’ देखना अच्छी बात है, लेकिन अभी उनके लिए कोई जगह खाली नहीं है.

भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘आखिर दिल की बात जुबां पर आ ही गयी कि वो (राहुल गांधी) प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी कोई जगह खाली नहीं है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पहले आप 2-3 राज्यों में मुख्यमंत्री तो बनवा लें. जब राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष थे तब कांग्रेस 13 राज्यों में चुनाव हारी और जब से वे पार्टी के अध्यक्ष बने हैं, कांग्रेस पांच चुनाव हार चुकी है. अब कांग्रेस कर्नाटक में हार का ‘सिक्सर’ लगायेगी. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनका नेतृत्व तो उनके अपने सहयोगी दल ही नहीं मानते. यह राकांपा सहित अन्य दलों के रुख से साफ हो गया है.

हुसैन ने कहा, ‘देश एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जनादेश देगा और उन्हें प्रधानमंत्री बनायेगा.’ उन्होंने कहा कि हसीन ख्वाब देखना अच्छी बात है, लेकिन लगातार हार के बाद भी ऐसा ख्याल केवल ख्वाब ही है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में ‘सबसे बड़े दल’ के रूप में उभरती है, तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. चर्चा के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या वह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे? इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यह निर्भर करेगा कांग्रेस का चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहता है, यह उस पर निर्भर करेगा, मेरे कहने का अर्थ है, यदि यह सबसे बड़ी पार्टी के रूप में ऊभरती है तो, हां.’ राहुल ने कहा कि उन्हें ‘पूरा विश्वास’ है कि नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version