पीएम मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार है : सोनिया गांधी

बीजापुर : सोनिया गांधी ने दो सालों के बाद कर्नाटक के बीजापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर मंच से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मोदी जी को गर्व है और यह सच भी है कि वह बहुत अच्छे वक्ता हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:06 PM

बीजापुर : सोनिया गांधी ने दो सालों के बाद कर्नाटक के बीजापुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर मंच से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, मोदी जी को गर्व है और यह सच भी है कि वह बहुत अच्छे वक्ता हैं. मैं सहमत हूं . उनका भाषण अभिनेता की तरह होता है. मैं खुश हूं लेकिन भाषण से पेट नहीं भरता . पेट भरने के लिए खाना चाहिए.

मोदी जी पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार है, वे अपने सामने किसी को बर्दाश्त तक नहीं करते. मोदी जहां जाते हैं गलत जानकारी देते हैं. वह हमारे ऐतिहासिक हीरो का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं. कई राज्यों में सूखा पड़ा, केंद्र सरकार ऐसे राज्यों को मुआवजा देती है लेकिन कर्नाटक को सबसे कम मिला यह उसी तरह है जैसे किसानों के जले पर नमक छिड़कना. मैं मोदी से पूछना चाहती हूं क्या यही आपके लिए सबका साथ सबका विकास है.
कर्नाटक सूखे से परेशान था मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पीएम से मिलना चाहते थे लेकिन मोदी जी ने मिलने से मना कर दिया. ऐसा करके उन्होंने सिर्फ किसानों की अनदेखी नहीं कि बल्कि कर्नाटक का भी अपमान किया है. सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा, हमने बिना थके गरीबों के लिए काम किया. हमने मनरेगा की शुरूआत की. एक साथ खड़े रहना और एक दूसरे के साथ काम करना कर्नाटक और भारत की पहचान है.

Next Article

Exit mobile version