Impeachment पर SC की टिप्पणी-‘विचित्र” और ‘अभूतपूर्व” स्थिति जहां CJI पक्षकार, चार न्यायाधीशों की हो सकती है भूमिका
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवारको प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के महाभियोग के मामले की स्थिति को ‘विचित्र एवं अभूतपूर्व’ बताया और कहा कि सीजेआई इस मामले में पक्षकार हैं और चार अन्य न्यायाधीशों की भी कुछ भूमिका हो सकती है. कांग्रेस के दो सांसदों ने पूछा कि अदालत को उन्हें बताना चाहिए कि उनकी […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवारको प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के महाभियोग के मामले की स्थिति को ‘विचित्र एवं अभूतपूर्व’ बताया और कहा कि सीजेआई इस मामले में पक्षकार हैं और चार अन्य न्यायाधीशों की भी कुछ भूमिका हो सकती है.
कांग्रेस के दो सांसदों ने पूछा कि अदालत को उन्हें बताना चाहिए कि उनकी याचिका से निपटने के लिए एक बड़ी पीठ गठित करने संबंधी प्रशासनिक आदेश की प्रति मांगने के मामले का उल्लेख कहां किया जाये. इस पर न्यायमूर्ति एके सिकरी की अध्यक्षतावाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने कहा, ‘यह विचित्र एवं असाधारण स्थिति है जहां सीजेआई पक्षकार हैं और चार अन्य न्यायाधीश की भी कुछ भूमिका हो सकती है. हमें नहीं पता.’ पीठ शीर्ष अदालत के उन चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों का जिक्र कर रही थी जिन्होंने मामलों के आवंटन पर सवाल उठाते हुए सीजेआई दीपक मिश्रा के खिलाफ 12 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी.
सांसदों ने पीठ से कहा कि उन्हें उस प्रशासनिक आदेश की प्रति दी जाये जिसके तहत उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए सोमवार की रात संविधान पीठ का गठन किया गया. सांसदों ने बाद में इस याचिका को वापस ले लिया जिसमें सीजेआई के खिलाफ महाभियोग नोटिस खारिज करने के राज्यसभा सभापति के फैसले को चुनौती दी गयी थी.