बोले राहुल गांधी- कांग्रेस के खिलाफ मुकाबले में कहीं नहीं है भाजपा
नयी दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में भाजपा उनकी पार्टी के खिलाफ मुकाबले में कहीं नहीं है. राहुल ने राज्य की मौजूदा सिद्धरमैया सरकार और इससे पहले की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कामकाज के […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पहुंचने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में भाजपा उनकी पार्टी के खिलाफ मुकाबले में कहीं नहीं है. राहुल ने राज्य की मौजूदा सिद्धरमैया सरकार और इससे पहले की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कामकाज के तुलनात्मक ब्यौरे का एक ग्राफिक ट्विटर पर पोस्ट किया है.
उन्होंने कहा, ‘यह ग्राफिक दिखाता है कि कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा मुकाबले में कहीं नहीं है.’ कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से पोस्ट किये गये ग्राफिक में दावा किया गया है कि कर्नाटक में रोजगार सृजन, किसानों की कर्जमाफी, बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचे के विकास, दुग्ध उत्पादन, मेट्रो परियोजना, सिंचाई और कई अन्य कामों में सिद्धरमैया सरकार भाजपा सरकार की तुलना में काफी आगे है.
In Karnataka, Congress Vs BJP is a "no contest" as this graphic shows. pic.twitter.com/uwpOd4Vz3I
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2018