कर्नाटक के रण में नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को बताया ‘बाल्टी वाला दबंग”
बंगारपेट (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बंगारपेट में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनकेद्वारा स्वयं को प्रधानमंत्रीउम्मीदवार घोषित कर देने को उनके अहंकार का सातवें आसमान पर पहुंचना […]
बंगारपेट (कर्नाटक) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बंगारपेट में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनकेद्वारा स्वयं को प्रधानमंत्रीउम्मीदवार घोषित कर देने को उनके अहंकार का सातवें आसमान पर पहुंचना बताया और इस पर लोगों से उनकी राय पूछी. उन्होंने कहा कि इस नामदार द्वारा स्वयं को प्रधानमंत्रीउम्मीदवार घोषित कर देना उनके अहंकार का सूचक है. उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ लोग मेरे हाईकमान हैं, जबकि कांग्रेस शासन में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का रिमोट 10 जनपथ के पास थे.
#WATCH live from Karnataka: PM Narendra Modi addresses a public meeting in Kolar's Bangarapet https://t.co/zXbNJl3WMM
— ANI (@ANI) May 9, 2018
उन्होंने कहा कि इस नामदारको कांग्रेस के सीनियर नेताओं का सम्मान करना नहीं आता है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छह बीमारियों से ग्रस्त है. ये बीमारियां हैं – कांग्रेस कल्चर, कम्युनलिस्म, कास्टिज्म, क्राइम, करप्शन और कांट्रेक्टर सीस्टम. उन्होंने कहा कि ये छह सी कांग्रेस के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष गांव के दबंग की तरह काम करते हैं. उन्होंने कहा कि गांव में पानी की किल्लत होती है और ग्रामीणों को पता चलता है कि फलाने दिन तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है. सभी ग्रामीण एक कतार में बाल्टी लगा देते हैं और इंतजार करते हैं कि टैंकर आएगा और पानी मिलेगा. लोग इतने ईमानदार होते हैं कि घर को चले जाते हैं. लेकिन जो दबंग होता है, नियमों को नहीं मानता हैं और दूसरों की बाल्टियों को हटा कर अपनी बाल्टी रख देता है और कहता है कि टैंकर के पानी परसबसे पहले उसी का हक है. उन्होंने कहा कि कल कर्नाटक व देश की राजनीति में ऐसा ही हुआ. 40 साल से सीनियर नेता पड़े हुए हैं, एक नेता आगे आये और कहा कि प्रधानमंत्री मैं ही बनूंगा.
उल्लेखनीय है कि कल राहुल गांधी ने कर्नाटक में मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा था कि 2019 में बहुमत आने पर वे क्यों नहीं प्रधानमंत्री बन सकते हैं. यानी उन्होंने कांग्रेस के जीतने पर स्वयं के प्रधानमंत्री बनने के संकेत दिये.
यह खबर भी पढ़ें :
कर्नाटक में फ्लैट में मिले 9, 746 वोटर आइकार्ड, मंजुला नंजामुरी के सवाल पर उलझी भाजपा व कांग्रेस