मोंटेक सिंह ने इस्तीफा दिया

नयी दिल्‍ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने इस्तीफा दे दिया है. आयोग के बाकी सदस्य भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. अहलूवालिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आयोग के सदस्य बी के चतुर्वेदी ने बताया कि उपाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्‍होंने कहा, मैंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 12:40 PM

नयी दिल्‍ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने इस्तीफा दे दिया है. आयोग के बाकी सदस्य भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं. अहलूवालिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आयोग के सदस्य बी के चतुर्वेदी ने बताया कि उपाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्‍होंने कहा, मैंने सुबह योजना आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया.

इस्‍तीफा देने वालों में अहलूवालिया के अलावा बी के चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हामिद, नरेंद्र जाधव, अभिजीत सेन, मिहिर शाह, के कस्तुरीरंगन और अरुण मायरा शामिल थे. आम चुनावों के नतीजों के बाद केंद्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है. नई सरकार आयोग का पुनर्गठन करेगी.

Next Article

Exit mobile version