16 मई को जन्मे जुडवां बच्चों के नाम होंगे ‘नरेंद्र’ और ‘मोदी’
इंदौर: देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत से खासे प्रभावित दम्पति ने यहां 16 मई को जन्मे अपने जुडवां बेटों के नाम ‘नरेंद्र’ और ‘मोदी’ रखने का फैसला किया है. नवजात जुडवां बच्चों की मां आरती कुमावत (27) ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘मैं और मेरे सिविल इंजीनियर पति देश के भावी प्रधानमंत्री […]
इंदौर: देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत से खासे प्रभावित दम्पति ने यहां 16 मई को जन्मे अपने जुडवां बेटों के नाम ‘नरेंद्र’ और ‘मोदी’ रखने का फैसला किया है.
नवजात जुडवां बच्चों की मां आरती कुमावत (27) ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘मैं और मेरे सिविल इंजीनियर पति देश के भावी प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं. इसलिये हमने तय किया है कि हमारे बेटों के नाम ‘नरेंद्र’ और ‘मोदी’ होंगे.’ आरती ने कहा, ‘हमें लगता है कि अपने इन नामों से हमारे दोनों बेटों को जीवन में आगे बढने की प्रेरणा हासिल होगी और वे हमारा नाम रोशन करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने 16 मई को एक स्थानीय अस्पताल में जुडवां बेटों को जन्म दिया था. लोकसभा चुनावों की मतगणना भी इसी दिन हुई थी, जिससे मोदी के प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ था. इस संयोग को हमने अपने बच्चों के नामकरण के सिलसिले में ईश्वर का एक महत्वपूर्ण संकेत माना.’