मौसम विभाग की चेतावनी अगले पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में आ सकता है तूफान, बिहार, झारखंड में भी अलर्ट

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम का अनुमान जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में आंधी आने की आशंका है. साथ ही धूल भरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 2:16 PM


नयी दिल्ली :
भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मौसम का अनुमान जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में आंधी आने की आशंका है. साथ ही धूल भरी आंधी आने की भी आशंका जतायी गयी है.

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी राज्यों पर बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया और उसने पूर्वी राज्यों का रुख कर लिया है. जिसके कारण नार्थ ईस्ट एरिया में आंधी की आशंका घट गयी है, लेकिन अगले दो दिनों में असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में आंधी आने की आशंका है. साथ ही बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, त्रिपुरा और मणिपुर में भी तूफान आने की आशंका है साथ ही बारिश भी हो सकती है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेंकल आये तूफान में जानमाल की काफी हानि हुई है और लगभग 16 लोगोंकी जान गयी है, जबकि 22 जानवर मारे गये हैं. साथ ही कई घरोंको भी नुकसान पहुचा है.

Next Article

Exit mobile version