PM मोदी का मास्टस्ट्रोक : अपने एेप के जरिये कर्नाटक में 25 लाख लोगों से जुड़े
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऐप पर कई वीडियो संवाद के जरिये कर्नाटक में 25 लाख लोगों तक पहुंच बनायी है. भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और साथ ही दावा किया कि वह विश्व में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने इस तरह के संचार माध्यम को अपनाया […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऐप पर कई वीडियो संवाद के जरिये कर्नाटक में 25 लाख लोगों तक पहुंच बनायी है. भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और साथ ही दावा किया कि वह विश्व में एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने इस तरह के संचार माध्यम को अपनाया है.
कर्नाटक में शनिवार को होने वाले मतदान के आलोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एेप के जरिये लोगों से संवाद पूरा किया. उन्होंने भाजपा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग और झुग्गी शाखा के सदस्यों से बातचीत की.
भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने दावा किया ‘नमो’ एेप पर लाइव वीडियो बातचीत के द्वारा एक अनोखा चुनाव अभियान चलाया और 25 लाख लोगों तक पहुंचे.
उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में इस एेप के जरिये प्रधानमंत्री की पहुंच केवल बढ़ेगी ही. पिछले दो हफ्ते में उन्होंने कर्नाटक भाजपा की किसान, महिला और युवा शाखा के सदस्यों से बात की और उनके सवालों के जवाब भी दिये.
मालवीय ने दावा किया, प्रधानमंत्री मोदी, पहले और एकमात्र ऐसे वैश्विक नेता हैं जिन्होंने अपने एेप के माध्यम से बातचीत का यह अनोखा तरीका अपनाया है.
उन्होंने बताया कि मोदी के प्रौद्योगिकी उपकरण किट में मोबाइल एेप भी जोड़ा गया है और उन्होंने कर्नाटक चुनाव अभियान में इसका अधिकतम इस्तेमाल किया है.
मालवीय ने बताया कि पार्टी की विभिन्न शाखाओं के नेताओं के साथ बातचीत से उन्हें संगठन के अंतिम कार्यकर्ता तक पहुंचने में मदद मिली है. इससे कार्यकर्ताओं को यह संदेश मिला है कि वह सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकते हैं.
मालवीय ने बताया कि नमो एेप के एक करोड़ सब्सक्राइबर हैं और बातचीत की इन श्रृंखलाओं से एक शक्तिशाली संदेश उपकरण के रूप में अपनी शक्ति को और स्थापित किया है.