बेंगलुरु/बादामी : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवारको आरोप लगाया कि कांग्रेस कर्नाटक चुनाव ‘अलोकतांत्रिक’ तरीके से जीतना चाहती है तथा ‘मतदाता पहचानपत्र मामले’ से उसकी व्याकुलता पता चलती है.
राज्य में 12 मई को होने जा रहे चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान को संपंन करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा अपने बूते पर सरकार बनायेगी. उन्होंने दावा कि भाजपा 224 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 130 सीटें जीतेगी तथा किसी अन्य पार्टी के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतना चाहती है. पिछले तीन दिन में हुए घटनाक्रम से भारत भर में वे लोग सदमे में हैं जो लोकतंत्र की मजबूती को लेकर चिंतित रहते हैं.’ उन्होंने यह बात यहां एक फ्लैट में फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद होने की घटना का उल्लेख करते हुए कही. पूरे राज्य का व्यापक दौरा करनेवाले शाह यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने बादामी विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया.
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बादामी के साथ-साथ मैसूरू की चामुंडेश्वरी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस प्रकार से एक फ्लैट में फर्जी मतदाता कार्ड बन रहे थे, जिस प्रकार से मतदाताओं को शामिल करने के लिए आवेदनपत्रों के काउंटरफॉयल पाये गये, जिस प्रकार वहां कलर प्रिंटर एवं कंप्यूटर पाये गये, इससे पता चलता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कितनी व्याकुल है. शाह ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करेंगे (भाजपा के सत्ता में आने की स्थिति में). उन्होंने कहा कि खनन व्यवसायी जनार्दन रेड्डी का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैंने जो कह दिया, वह अंतिम (बात) है.’ रेड्डी अवैध खनन मामले में आरोपी हैं. कांग्रेस पर रेड्डी बंधुओं जी सोमशेखर रेड्डी और जी करूणाकर रेड्डी एवं उनके सहयोगियों को चुनाव में उतारने के लिए भाजपा पर हमला करती रही है.
इससे पहले, शाह ने बादामी में विशाल रोड शो किया. उत्तर कर्नाटक के बादामी शहर में शाह ने पार्टी के लिए आखिरी जोर लगा दिया. भाजपा इस दक्षिणी राज्य में सत्ता में वापसी करना चाहती है. दक्षिण भारत में यही एक मात्र राज्य है, जिसमें भाजपा कभी शासन में रही थी. रोड शो के दौरान पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भगवा रंग की टोपी पहने हुए थे. वे ढोल-नगाड़ों की आवाज के साथ नृत्य कर रहे थे. वे लोग भाजपा को सत्ता में लाने और सिद्धारमैया को हराने के नारे लगा रहे थे. गर्मी की परवाह नहीं करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली के मार्ग पर पूरे उत्साह से मार्च किया. एक बस पर ढेर सारे गेंदे के फूल लगाये गये थे, जिससे वह एक भगवा रथ की तरह दिख रही थी. इस पर शाह, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा और बादामी से पार्टी के उम्मीदवार बी श्रीमालू सवार थे.