लाखों का बिजली बिल देख शख्स ने लगा ली फांसी, जानें कहां का है मामला

औरंगाबाद : जिले में सब्जी बेचने वाले एक शख्स ने लाखों रुपये का बिजली बिल देखने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली. व्यक्ति के मार्च महीने का बिजली बिल आठ लाख 64 हजार रुपये आया था , हालांकि बिजली वितरक कंपनी ने बाद में बताया कि यह बिल गलत है. मृतक के परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 7:17 AM

औरंगाबाद : जिले में सब्जी बेचने वाले एक शख्स ने लाखों रुपये का बिजली बिल देखने के बाद कथित रूप से खुदकुशी कर ली. व्यक्ति के मार्च महीने का बिजली बिल आठ लाख 64 हजार रुपये आया था , हालांकि बिजली वितरक कंपनी ने बाद में बताया कि यह बिल गलत है.

मृतक के परिजन ने बताया कि जगन्नाथ नेहाजी शेलके (36) ने गुरुवार तड़के फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वह बिजली बिल को लेकर चिंतित था और महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरक कंपनी ( एमएसईडीसीएल ) के स्थानीय कार्यालय का कई बार चक्कर काट चुका था.

घटना पुंडलिकनगर पुलिस थाना अंतर्गत भारतनगर इलाके की है. अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी में कथित लापरवाही बरतने के लिये कल बिजली कंपनी के लेखा सहायक सुशील काशीनाथ को निलंबित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version