दिल्ली की दीवारों पर लगे पोस्टर, पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखा- द लाई लामा

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कुछ ऐसे पोस्टर चिपकाये गये हैं जिसपर विवाद हो गया है. दरअसल, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चस्पे इन पोस्टरों पर पीएम मोदी की तस्वीर है जिसपर लिखा है ‘द लाई लामा’ (The Lie Lama)… इस पोस्टर की बात करें तो यह कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 2:46 PM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले कुछ ऐसे पोस्टर चिपकाये गये हैं जिसपर विवाद हो गया है. दरअसल, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चस्पे इन पोस्टरों पर पीएम मोदी की तस्वीर है जिसपर लिखा है ‘द लाई लामा’ (The Lie Lama)…

इस पोस्टर की बात करें तो यह कई दिनों से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चला था. भाजपा नेताओं ने ऐसे पोस्टर्स पर आपत्ति जाहिर की थी और शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद गुरुवार रात दिल्ली पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज की.

बीती रात पुलिस ने मंदिर मार्ग इलाके में जे-ब्लॉक से ऐसे ही एक पोस्टर को जब्त किया और संपत्ति बदरंग कानून के तहत मामला दर्ज किया. यहां चर्चा कर दें कि ये पोस्टर एनडीएमसी क्षेत्र के अलावा विभिन्न इलाकों में दीवारों पर नजर आये हैं. अभी भी मंदिर मार्ग थाना क्षेत्र में ऐसे पोस्टर चिपके दिख रहे हैं.

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रेस या प्रिंटिंग एजेंसी का नाम-पता अंकित नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि पोस्टर को सरकारी दीवार पर लगाकर उसकी सुंदरता व सफाई को खराब किया गया, इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट (संपत्ति बदरंग कानून) के तहत मामला दर्ज करने का काम किया गया है.

फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है और पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version