मध्यप्रदेश में एक गांव ऐसा जहां 400 साल से नहीं हुआ किसी बच्चे का जन्म, जानें आखिर क्यों?
राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक गांव है ‘संका जागीर’ जहां की महिलाएं अपने गांव में किसी बच्चे को जन्म देने से डरती हैं, उनकी ऐसी मान्यता है कि गांव पर श्राप है, जिसके कारण यहां बच्चे को जन्म देने से बच्चा या मां में से कोई मर जायेगा और अगर बच्चे का […]
राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक गांव है ‘संका जागीर’ जहां की महिलाएं अपने गांव में किसी बच्चे को जन्म देने से डरती हैं, उनकी ऐसी मान्यता है कि गांव पर श्राप है, जिसके कारण यहां बच्चे को जन्म देने से बच्चा या मां में से कोई मर जायेगा और अगर बच्चे का जन्म हो भी गया, तो उसमें विकृति हो सकती है.
पिछले चार सौ वर्षों में इस गांव में किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने किसी बच्चे को यहां जन्म लेते नहीं देखा है. संका जागीर गांव भोपाल से महज 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लेकिन यहां की महिलाएं अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए गांव से बाहर जाकर ही बच्चे को जन्म देती हैं. अधिकतर बच्चे का जन्म गांव की सीमा से बाहर होता है, अगर इमरजेंसी हो जाये, तो गांव के बाहर एक कमरा बना दिया गया है जहां गर्भवती स्त्री को ले जाया जाता है.
Women of Sanka Jaagir village in Rajgarh are taken out of the village premises for delivery as locals believe that there is a curse on the village and if a child is born than she or he will be deformed or either the mother or child will die. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/sv600WwdYA
— ANI (@ANI) May 10, 2018
हालांकि इस गांव में ऐसा कोई लिखित कानून नहीं है कि महिलाएं बच्चे को गांव की सीमा में जन्म ना दें, लेकिन बच्चे की सुरक्षा के लिए लोग इस अलिखित कानून को मान रहे हैं. गांव पर इस श्राप के बारे में जानकारी देते हुए गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि बात 16वीं सदी की है, जब एक मंदिर का निर्माण यहां हो रहा था, उस वक्त एक महिला ने गेहूं पीसकर निर्माण कार्य को बाधित किया था, जिसके कारण भगवान नाराज हो गये थे और गांव की महिलाओं को यह श्राप दिया था कि वे इस गांव में किसी बच्चे को जन्म नहीं दे पायेंगी.
गांव के लोग इस बात पर इतना विश्वास करते हैं कि वे इसे अंधविश्वास मानने को तैयार ही नहीं हैं. उनका कहना है कि वे इस बात के गवाह हैं कि कई बार ऐसा हुआ है कि अगर किसी महिला ने इस गांव में अचानक किसी महिला को जन्म दे दिया तो या तो वह मर गया या उसमें कोई विकृति आ गयी.