राहुल गांधी अपनी छवि सुधारने के लिए मीडिया से बढ़ायेंगे संवाद

नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लंबी प्रेस वार्ता करनेवाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आनेवाले दिनों में मीडिया से बातचीत का सिलसिला और बढ़ायेंगे ताकि ‘दुष्प्रचार से बनायी गयी उनकी छवि’ में सुधार हो सके. राहुल नेगुरुवार को बेंगलुरु में संवाददाता सम्मेलन किया था और पत्रकारों के सवालों का खुलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:06 PM
नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लंबी प्रेस वार्ता करनेवाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आनेवाले दिनों में मीडिया से बातचीत का सिलसिला और बढ़ायेंगे ताकि ‘दुष्प्रचार से बनायी गयी उनकी छवि’ में सुधार हो सके.
राहुल नेगुरुवार को बेंगलुरु में संवाददाता सम्मेलन किया था और पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दिया था. संवाददाता सम्मेलन करने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी ने पिछले चार वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया. कांग्रेस अध्यक्ष के प्रचार अभियान प्रबंधन से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी ने बताया, ‘भाजपा, आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने दुष्प्रचार के जरिये राहुल गांधी की एक प्रकार की छवि बना दी है, जबकि सच्चाई बिल्कुल अलग है. आप देख रहे हैं कि वह पत्रकारों से खुल कर बात कर रहे हैं.
गुुरुवारके संवाददाता सम्मेलन से यह बात साबित हुई कि उनके बारे में जो दुष्प्रचार किया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आनेवाले समय में आप देखेंगे कि राहुल गांधी मीडिया और जनता से संवाद का सिलसिला बढ़ायेंगे.’ पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अध्यक्ष पद की कमान संभालनेवाले राहुल हाल के कुछ महीनों में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए और विभिन्न मुद्दों मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए दिखे हैं. राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार के नीतिगत फैसलों की आलोचना करते हुए व्यंगात्मक टिप्पणियां करते हैं जो वह पहले नहीं करते थे.

Next Article

Exit mobile version