कर्नाटक : राजराजेश्वरी सीट पर चुनाव टला, 10,000 फर्जी वोटर कार्ड मिलने पर EC का सख्त रूख
नयी दिल्ली : कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद होने के बाद चुनाव आयोग इस सीट पर मतदान स्थगित करने का फैसला किया है. इस सीट पर अब 12 मई की बजाय 28 मई को वोटिंग होगी और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद होने के बाद चुनाव आयोग इस सीट पर मतदान स्थगित करने का फैसला किया है. इस सीट पर अब 12 मई की बजाय 28 मई को वोटिंग होगी और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है.
गौरतलब है कि जांच के लिए बने पैनल ने बताया कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार और राजनीतिक दल गैरकानूनी गतिविधियों में लगे हुए है. फेक मतदाता पत्र और मुफ्त उपहार के बांटे जाने के बाद यह फैसला किया गया है.आरआर नगर सीट के एक फ्लैट से करीब 10,000 मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए थे. इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग से और अधिक जानकारी मांगी थी. स्थानीय अधिकारियों की जांच के बाद चुनाव आयोग ने फिलहाल इस सीट पर चुनाव टालने का फैसला किया.
आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी से यह साफ हो गया था कि बरामद किये गये अधिकतर मतदाता पहचान पत्र पहली नजर में असली पाए गए थे. लेकिन इन्हें फ्लैट में क्यों रखा गया था, इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया था.इस मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में एक-दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ लगी है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के कुछ नेता चुनाव आयोग से मुलाकात करने पहुंचे हैं. कांग्रेस की ओर से मोतीलाल वोहरा, प्रमोद तिवारी, अमीबेन याज्ञनिक, विवेक तन्खा चुनाव आयोग पहुंचे हैं. वहीं बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए राज्यभर में चुनाव रद्द कराने की मांग की थी.
मंगलवार शाम बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद होने का विवाद बढ़ता जा रहा है. यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है. इस मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
उनके अनुसार, राज राजेश्वरी में करीब 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है. पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम जोड़े गए थे. इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे. इस दौरान 8817 लोगों का नाम हटाया भी गया था.