त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब के 9 विवादित बयान : टैगोर, बुद्ध, महाभारत पर कह चुके बेसिर-पैर की बातें
एक के बाद एक अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते विवादों में छाये रहनेवाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के खाते में एक और विवाद जुड़ गया है. कभी वह महाभारत काल में इंटरनेट होने की बात करते हैं, तो कभी युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे भागना छोड़कर पान की दुकान खोलने की सलाह देते […]
बिप्लब देब के अजीबोगरीब बयानों पर आइए डालें एक नजर-
डायना हेडन की खूबसूरती पर सवाल
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने डायना हेडन के 1997 में मिस वर्ल्ड खिताब जीतने पर सवाल उठाया और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं को छलावा बताया डाला. देब ने कहा था, जिसने भी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, वो जीतकर लौटा. लगातार पांच वर्षों तक हमने मिस वर्ल्ड/मिस यूनिवर्स के ताज जीते. डायना हेडन भी जीत गयीं. क्या आपको लगता है कि उन्हें ताज जीतना चाहिए था?
महाभारत काल में इंटरनेट
बिप्लब देबकाएक बयान इंटरनेट को लेकर भी आया. युवा मुख्यमंत्री ने कहा, भारत युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है. महाभारत में संजय ने नेत्रहीन होते हुए भी धृतराष्ट्र को युद्ध के मैदान का हाल सुनाया था. जो इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से ही हुआ. भारत को डिजिटल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह भी दावा किया कि महाभारत युग में सैटलाइट भी मौजूद थे.
युवा खोलें पान की दुकान
बिप्लब देब ने अगरतला में अपने सूबे के नौजवानों को सलाह देते हुए कहा, नौजवान सरकारी नौकरी पाने के लिए सालों तक पार्टियों के पीछे भागते रहते हैं और अपने जीवन का कीमती समय खराब करते हैं. अगर यही युवा पार्टियों के पीछे भागने के बजाय अपनी पान की दुकान शुरू करता, तो उसके खाते में पांच लाख रुपये जमा हो चुके होते.
ग्रेजुएशन के बाद करें गाेपालन
अगरतला में पशुपालन संबंधी विषय पर आधारित एक कार्यक्रम मेंसीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा, हर घर में एक गाय होनी चाहिए. यहां दूध 50 रुपये लीटर है. कोई ग्रेजुएट है और नौकरी के लिए 10 साल से घूम रहा है. अगर वह गाय पाल लेता, तो अपने आप उसके बैंक अकाउंट में 10 लाख रुपये जमा हो गये होते.
दिमाग की जांच करायें ममता बनर्जी
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत को नगरपालिका चुनावों में जीत जैसा बतानेवाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिमाग की जांच कराने की सलाह दे डाली थी. उनका कहना था, ममता बनर्जी को पहले मंदिर जाना चाहिए. फिर किसी अस्पताल में दिमाग की जांच करानी चाहिए.
सिविल इंजीनियरजायें सिविल सर्विसेज में
भाजपा नेता बिप्लब कुमार देब ने सिविल सर्विस की तैयारी करने वालों को अजीबोगरीब सलाह दी. उन्होंने कहा, मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले लोगों को सिविल सर्विसेज का चयन नहीं करना चाहिए. मेकैनिकल के बजाय सिविल इंजीनियरों को सिविल सर्विसेज ज्वाइन करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास प्रबंधन, निर्माण और समाज से जुड़ी ज्यादा जानकारी और अनुभव होता है.
बुद्ध ने दुनिया में पैदल यात्रा कर शांति का संदेश दिया
बुद्ध जयंती पर बिप्लब देब ने कहा, यहां हम बुद्ध जयंती मना रहे हैं. गौतम बुद्ध ने शांति और एकता का संदेश दिया. इसके लिए उन्होंने पूरे भारत, बर्मा (म्यांमार), जापान, तिब्बत और अन्य देशों की पैदल यात्रा की. भारत भूमि ही ऐसी है, जहां एक राजा बौद्ध भिक्षु बन जाता है और पूरी दुनिया को शांति का संदेश देता है.
नाखून लगाया, तो उखाड़ देंगे
पिछले दिनों बिप्लब कुमार देब ने एक मंच से अपनी सरकार के प्रति अपेक्षाएं जाहिर करते हुए कहा, मेरी सरकार में ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई उसमें अंगुली मार दे, नाखून लगा दे. जिन्होंने नाखून लगाया, उसका नाखून काट लेना चाहिए.