22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया कारोबार के लिए संभावनाओं से भरा क्षेत्र है एशिया: पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मीडिया कारोबार के लिए एशिया संभावनाओं से भरा क्षेत्र है और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अवसरों की पेशकश करता है. एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन में अपने संदेश में उन्होंने यह बात कही. प्रधानमंत्री का संदेश एशिया – पैसेफिक इंस्टीट्यूट फार ब्राडकास्टिंग डेवलपमेंट (एआईबीडी) के निदेशक […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मीडिया कारोबार के लिए एशिया संभावनाओं से भरा क्षेत्र है और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए अवसरों की पेशकश करता है. एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन में अपने संदेश में उन्होंने यह बात कही. प्रधानमंत्री का संदेश एशिया – पैसेफिक इंस्टीट्यूट फार ब्राडकास्टिंग डेवलपमेंट (एआईबीडी) के निदेशक चांग जिन ने पढ़े. प्रधानमंत्री मोदी इस समय नेपाल में हैं.भारत पहली बार एआईबीडी के सालाना शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.

चांग जीन ने समापन भाषण में मोदी के संदेश का जिक्र करते हुए कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमारा क्षेत्र मीडिया कारोबार खासकर प्रसारण क्षेत्र के लिए संभावनाओं वाला क्षेत्र है. समावेशी संचार को लेकर प्रौद्योगिकी भागीदारी से लेकर सफल रणनीति को साझा करने तक अंतरराष्ट्रीय सहयोग के काफी अवसर हैं. हमारा मकसद मीडिया और लोकतांत्रिक बुनियाद को मजबूत करना है. ‘ जीन के अनुसार प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कार्यक्रम का मकसद क्षेत्र में गरीबों को आवाज देना है.

समापन सत्र में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अपने बेहतर भविष्य को लेकर सभी चुनौतियों के बीच एशिया के लिए अपने स्वयं के मानव संघर्ष की कहानी को आकार देने का समय है. उन्होंने कहा , ‘‘ लंबे समय तक पश्चिमी देशों ने एशिया की कहानी को आकार दिया और मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एशिया स्वयं अपनी कहानी , वास्तविक कहानी , संवेदनाओं की कहानी , सफलता , संघर्ष की कहानी तथा कठिनाइयों से पार पाने एवं आगे बढ़ने की कहानी को आकार दे. ‘ राठौड़ ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान हुई चर्चा से मीडिया प्रौद्योगिकी, सामग्री तथा नये प्लेटफार्म पर देशों के बीच बेहतर गतिविधियों के आदान – प्रदान में मदद मिलेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें