14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बारपोरा गांव में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार सुबह से जारी है. मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार 4-6 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बारपोरा गांव में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार सुबह से जारी है. मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार 4-6 आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है.

मुठभेड़ के संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों के सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के विशेष संचालन समूह को पुलवामा के बाहरी इलाके में आतंकियों की छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया. बताया जा रहा है कि गांव के एक घर के अंदर चार से छह आतंकी छिपे हैं.

इस बीच अधिकारियों ने इलाके में मोबाइल, इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है, ताकि अफवाह न फैले. वहीं, बारामूला और जम्मू के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाओं को भी एक दिन के लिए निलंबित कर दी गयी है. यहां चर्चा कर दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. पिछले दिनों ही सेना ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सद्दाम पैडर समेत छह आतंकियों को मार गिराया था.

गौर हो कि ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के जरिए कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने के मिशन पर निकली भारतीय सेना ने इस साल अब तक 67 आतंकियों को ढेर किया है. वहीं पिछले साल सेना ने 208 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें