नहीं उठा पाये थे अमित शाह का फोन, 15 मिस कॉल के बाद पता चला कि बन रहे हैं डिप्टी सीएम

नयी दिल्ली : कभी – कभी एक फोन कॉल से लोगों की जिंदगी बदल जाती है. नरेंद्र मोदी गुजरात सीएम बनने से पहले हिमाचल में थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कॉल आया और उन्हें ये बात बतायी गयी कि वह गुजरात के सीएम होंगे. राजनीति में ऐसी कहानियां कई बार दुहरायी जा चुकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 3:52 PM

नयी दिल्ली : कभी – कभी एक फोन कॉल से लोगों की जिंदगी बदल जाती है. नरेंद्र मोदी गुजरात सीएम बनने से पहले हिमाचल में थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कॉल आया और उन्हें ये बात बतायी गयी कि वह गुजरात के सीएम होंगे. राजनीति में ऐसी कहानियां कई बार दुहरायी जा चुकी है. लेकिन हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता के साथ कुछ ऐसा हुआ.

कवीन्द्र गुप्ता को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फोन लगाया था. अमित शाह ने 15 मिस्ड कॉल किया फिर भी कवीन्द्र गुप्ता फोन उठा नहीं पाये. दरअसल अमित शाह कवीन्द्र गुप्ता को इस बात की जानकारी दे रहे थे कि उन्हें जम्मू – कश्मीर का डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है.
फोन नहीं उठाने के पीछे बड़ा कारण यह था कि उस वक्त उनका मोबाइल फोन चार्जिंग पर था ऐसे में वे अमित शाह का फोन उठा नहीं पाए. शुक्रवार को जम्मू के केएल सहगल हॉल में अपना यह अनुभव सुनाते हुए कविंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंद्रह मिस्ड कॉल देखने के बाद वह घबरा गए. ऐसे में उन्होंने जब कॉल लगाई तो किसी ने पूछा कि आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो, लो राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करो.
कौन हैं कविन्द्र गुप्ता
कवीन्द्र गुप्ता जम्मू में गांधीनगर विधानसभा से विधायक है. मात्र 13 साल की उम्र से कवीन्द्र गुप्ता आरएसएस से जुड़ गये थे. आपातकाल के दौरान उन्हें 13 महीनों के लिए जेल जाना पड़ा. गुरूदासपुर जेल में 13 महीने रहने के बाद वे बाहर आये. 1978 -1979 के बीच कवीन्द्र गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे. 1993 – 1958 के बीच कविन्द्र गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष का पद संभाला.
विधायक बनने से पहले कवीन्द्र गुप्ता ने जम्मू में लगातार तीन कार्यकाल तक मेयर रहे, जो अपने आप में रिकार्ड रहा.

Next Article

Exit mobile version