मोदी का नेपाल में मंदिरों का दौरा, कांग्रेस का तंज – कर्नाटक में मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल में मंदिर दर्शन को ‘कर्नाटक में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू है और ऐसे में प्रधानमंत्री […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल में मंदिर दर्शन को ‘कर्नाटक में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू है और ऐसे में प्रधानमंत्री ने नेपाल में मंदिरों में पूजा करने की योजना बनायी ताकि मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके. उन्होंने कहा, ‘यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. उन्होंने आज के दिन का ही चुनाव क्यों किया?’ गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों नेपाल की यात्रा पर हैं और उन्होंने हिंदुओं और बौद्धों के लिए समान रूप से महत्व रखनेवाले मुक्तिनाथ मंदिर में शनिवार को पूरे विधि-विधान से पूजा की. वह इस मंदिर में पूजा करनेवाले पहले वैश्विक नेता हैं. मोदी ने बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजा की. मंदिर को नेपाल में स्थित शिव (पशुपति) का सबसे पवित्र एवं पुराना मंदिर माना जाता है.