एकतरफा संघर्षविराम की हिमायती पार्टियां रमजान को लेकर राजनीति कर रहीं : जितेंद्र सिंह
जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्षविराम की हिमायत कर रही पार्टियां रमजान को लेकर राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर सरकार की नीति पहले जैसी बनी हुई है. सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एकतरफा संघर्षविराम का सुझाव देनेवालों से […]
जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में एकतरफा संघर्षविराम की हिमायत कर रही पार्टियां रमजान को लेकर राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर सरकार की नीति पहले जैसी बनी हुई है.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं एकतरफा संघर्षविराम का सुझाव देनेवालों से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या वे सच्चे तौर पर इस्लाम को मानते हैं? हम जहां तक इस्लाम और पवित्र कुरान को समझते हैं, रोजा रखनेवालों के लिए यह अनिवार्य होता है कि वह किसी तरह की हिंसा में संलिप्त ना हों और किसी को नुकसान ना पहुंचायें.’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें (आतंकियों को) सलाह देने की बजाय दूसरों को सुझाव देने का मतलब है कि आपको रमजान में यकीन नहीं है और आप इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर के लोगों को गुमराह करने की साजिश के साथ दुष्प्रचार फैलाने और सोशल मीडिया पर सामग्री प्रसारित करने के लिए पाकिस्तान में ‘स्टूडियो’ बनाये गये हैं.
उन्होंने कहा केंद्र इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है. सिंहने कहा, ‘इन स्टूडियो में हर दिन दुष्प्रचार सामग्री तैयार की जाती है और झूठे संदेश प्रसारित किये जाते हैं.’ कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. सिंह ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है.