जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिज्बुल के मॉड्यूल का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

जम्मूः कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने पूर्व आतंकी सहित हवाला लेनदेन में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का आज दावा किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने राजौरी – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 8:53 PM

जम्मूः कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने पूर्व आतंकी सहित हवाला लेनदेन में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल के भंडाफोड़ का आज दावा किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने राजौरी – जम्मू मार्ग पर कल्लार गांव के निकट एक कार में सवार चारों को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि चारों में से एक युवक राजौरी का ही है और अन्य दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान हरकत – उल – मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकी एजाज अहमद , मोहम्मद आरिफ , सजाद अहमद माल्ला और खुर्शीद अहमद ठोकर के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version