मौसम विभाग ने 48 घंटे में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया, पहाड़ी व पूर्वी राज्यों पर असर

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अपने पुर्वानुमान में कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान आने की आशंका है. साथ ही राजस्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2018 10:49 AM

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-तूफान व बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अपने पुर्वानुमान में कहा है कि अगले 48 घंटे के दौरान उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में आंधी तूफान आने की आशंका है. साथ ही राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी आने का खतरा भी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण अाज पहाड़ी राज्यों के अलावा मैदानी इलाकों में भी आंधी-तूफान का खतरा बना रहेगा.


वहीं, पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत में इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. पूर्वी भारत के पूर्वी उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड व पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड राज्य इससे प्रभावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version