26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मई का इतिहास : आज ही के दिन शुरू हुआ था आजाद भारत में पहला संसद सत्र, और जानें

नयी दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह इतिहास में आज 13 मई का भी अपना खास मकाम है. बात अगर राजनीति की करें तो स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र आज के ही दिन यानी 13 मई 1952 से आहूत किया गया था. देश दुनिया में 13 मई के नाम दर्ज अन्य घटनाओं का […]

नयी दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह इतिहास में आज 13 मई का भी अपना खास मकाम है. बात अगर राजनीति की करें तो स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र आज के ही दिन यानी 13 मई 1952 से आहूत किया गया था. देश दुनिया में 13 मई के नाम दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1648 : दिल्ली में लाल किले का निर्माण पूरा हुआ.

1830 : इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना, जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.

1905 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म.

1952 : स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र आहूत.

1958 : जार्डन और इराक ने अरब फैडरेशन की स्थापना की.

1962 : सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.

1978 : देश का पहला ध्वजवाहक जहाज आइएनएस दिल्ली सेवामुक्त हुआ.

1989 : चीन में लगभग 2000 छात्रों ने थियान अन मन चौक पर भूख हड़ताल शुरू की.

2000 : भारत की लारा दत्ता मिस यूनीवर्स चुनीगयीं.

2001 : भारतीय साहित्‍य जगत के सबसे बड़े नामों में से एक आर के नारायण का निधन आज ही के दिन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें