केरल : मल्लापुरम में सिनेमाघर के भीतर नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में कारोबारी गिरफ्तार
मल्लापुरम:केरलके मल्लापुरम जिले के एक सिनेमाघर में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा देने संबंधी पोक्सो अधिनियम के तहत मामला […]
मल्लापुरम:केरलके मल्लापुरम जिले के एक सिनेमाघर में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा देने संबंधी पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह घटना एदेपल में एक सिनेमाघर में 18 अप्रैल को हुई. इससे पहले टीवी चैनल पर सिनेमाघर के सीसीटीवी फुटेज का प्रसारण के बाद पूछताछ के लिए आरोपी मोइद्दीन कुट्टी को हिरासत में लेकर चंगारमकुलम पुलिस थाने में लाया गया था. सीसीटीवी फुटेज को चाइल्डलाइन अधिकारियों ने 28 अप्रैल को ही पुलिस को सौंप दिया था. नाबालिग लड़की एक महिला के साथ थी, जिसे उसकी मां बताया गया है.
Kerala: Police arrested a 50-year-old man for allegedly molesting a minor girl at a cinema hall in Malappuram's Edappal.
— ANI (@ANI) May 13, 2018
इससे पहले स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय मंत्री के के शैलजा ने कहा कि अगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई करने में विफल रही तो यह भारी चूक का मामला है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एक अन्य मामले में पयान्नुर में पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस व्यक्ति पर खानाबदोश समुदाय की नौ साल की एक बच्ची का कथित तौर पर उत्पीड़न का आरोप है.