अहमदाबाद : गुजरात में नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी चुनने की कवायद तेज हो गयी है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी अब देश के अगले प्रधानमंत्री बनने की राह पर है. ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो जायेगी. इसी के मद्देनजर गुजरात के नये मुख्यमंत्री का चुनने की प्रक्रि या तेज हो गयी है और भाजपा के पर्यवेक्षक ओम माथुर रविवार को गुजरात पहुंच गये हैं.
अटकलें पहले से थीं कि मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने पर उनकी गुड लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाली गुजरात की राजस्व मंत्री आनंदी बेन पटेल गुजरात की नयी मुख्यमंत्री हो सकती हैं. आनंदी बेन पटेल के जिम्मे गुजरात का जिम्मा सौंपा जा सकता है और वह इसकी सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं. हालांकि गुजरात के नये मुख्यमंत्री पद के लिए चार-पांच बड़े नाम की चर्चा जोरों पर है. लेकिन अनंदी बेन पटेल का नाम शीर्ष पर चल रहा है.
* संसदीय बोर्ड ने भी लगायी मुहर
सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड ने भी आनंदी बेन पटेल के नाम पर मुहर लगा दी है. आनंदी बेन हमेशा से मोदी की गुड लिस्ट में रही हैं. उन्होंने गुजरात में विकास से जुड़े कई बड़े और काबिले तारीफ काम किये हैं. पूरी उम्मीद है कि गुजरात की नयी सीएम आनंदी बेन पटेल ही होंगी. मोदी के इस्तीफा देने के बाद आनंदी बेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया जायेगा. समझा जाता है कि 21 मई को मोदी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देनेवाले हैं और इसी दिन अनंदी बेन को नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जायेगा.
* थावरचंद पर्यवेक्षक नियुक्त
गुजरात में मोदी के उत्तराधिकारी की चयन प्रकिया की निगरानी के लिए भाजपा ने पार्टी महासचिव थावरचंद गहलोत को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जबकि महासचिव तथा गुजरात के प्रभारी ओम माथुर उनका सहयोग करेंगे.