सरकार गठन पर भाजपा और संघ में विचार-विमर्श का दौर जारी

नयी दिल्ली : भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में सरकार गठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श का दौर जारी है. विचार-विमर्श के इसी क्रम में आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि आडवाणी को मनाने की कोशिश के तहत ही मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 8:31 AM

नयी दिल्ली : भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में सरकार गठन के मुद्दे पर विचार-विमर्श का दौर जारी है. विचार-विमर्श के इसी क्रम में आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

माना जा रहा है कि आडवाणी को मनाने की कोशिश के तहत ही मोदी ने उनसे मुलाकात की है. बीती रात गुजरात भवन में ठहरे मोदी आज दोपहर आडवाणी से मिलने उनके आवास पर गए. लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद दोनों नेताओं की यह पहली औपचारिक मुलाकात थी.

दोनों नेताओं ने कल भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान मुलाकात की थी और मीडिया के समक्ष एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी थी. बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर तो कुछ भी नहीं कहा गया पर सूत्रों का कहना है कि नई सरकार में आडवाणी की भूमिका पर चर्चा हुई. आडवाणी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध किया था पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दखल के बाद वह मान गए थे.

ऐसी अटकलें हैं कि आडवाणी को लोकसभा अध्यक्ष का संवैधानिक पद दिया जा सकता है जिससे वह सरकार से स्वतंत्र होकर काम कर सकें. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार के गठन के मामलों में संघ पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभा रहा है. हालांकि, संघ के पदाधिकारी इससे इनकार करते रहे हैं.

गुजरात भवन भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा. मंत्री पद पाने की आस लगाए गए बैठे कर्नाटक के नेता बी एस येदियुरप्पा और अनंत कुमार ने मोदी से मुलाकात की जबकि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शीर्ष नेताओं – अरुण जेटली, अमित शाह और महासचिव राम लाल के साथ चर्चा की. जपा नेता एम वेंकैया नायडू, कलराज मिश्रा, हर्षवर्धन, गोपीनाथ मुंडे और राजीव प्रताप रुडी ने यहां संघ के नेताओं से मुलाकात की.

बिहार में छह सीटें जीतने वाले लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने अपनी पत्नी और पुत्र चिराग के साथ मोदी से मुलाकात की. चिराग भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं. एनडीए की सहयोगी पार्टी नगा पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख नीफियू रियो ने भी मोदी से मुलाकात की. बिहार के प्रभारी महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने भी बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए मोदी से मुलाकात की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह बैठक ऐसे समय में हुई जब लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कल पहली दफा पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. कल यह फैसला किया गया था कि मोदी को 20 मई को औपचारिक तौर पर भाजपा संसदीय दल का नेता चुना जाएगा.

Next Article

Exit mobile version