आज रामदेव करेंगे राजघाट से हरिद्वार तक रोड शो
नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जीत से योगगुरु बाबा रामदेव काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका खुश होना लाजमी भी है क्योंकि रामदेव ने संकल्प लिया था कि वह जब तक कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक वह अपनी कर्मभूमि हरिद्वार नहीं लौटेंगे. आज रामदेव हरिद्वार वापस […]
नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जीत से योगगुरु बाबा रामदेव काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका खुश होना लाजमी भी है क्योंकि रामदेव ने संकल्प लिया था कि वह जब तक कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ नहीं फेंकेंगे तब तक वह अपनी कर्मभूमि हरिद्वार नहीं लौटेंगे.
आज रामदेव हरिद्वार वापस जाने वाले हैं. वह संकल्प पूर्ति रोड शो करने वाले हैं. यह रोड शो दिल्ली के राजघाट शुरू होकर हरिद्वार तक चलेगा. रोड शो के दौरान अलग-अलग जगहों पर रामदेव को सम्मानित किया जाएगा.
गौरतलब है कि रामदेव पिछले 9 महीने से पूरा देश घूमकर बीजेपी के वोट मांग रहे थे. परिणाम उम्मीदों के मुताबिक रहे. जीत का जश्न मनाने के लिए रविवार को उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संकल्प पूर्ति समारोह का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया.