मोदी के पीएम बनते वाराणसी का होगा जबर्दस्त विकास

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबर्दस्त सफलता के बाद नरेंद्र मोदी का कद पार्टी में काफी बढ़ गया है. अब वे न सिर्फ भाजपा के बल्कि एनडीए के भी सर्वस्वीकार्य नेता बन गये हैं. यही कारण है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेंद्र मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 11:48 AM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जबर्दस्त सफलता के बाद नरेंद्र मोदी का कद पार्टी में काफी बढ़ गया है. अब वे न सिर्फ भाजपा के बल्कि एनडीए के भी सर्वस्वीकार्य नेता बन गये हैं. यही कारण है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नरेंद्र मोदी भी पीएम और एनडीए चेयरमैन दोनों पद संभालेंगे.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को यह संदेश दिया गया है कि मोदी प्रधानमंत्री के साथ गंठबंधन के भी अध्यक्ष होंगे, ताकि सरकार और गंठबंधन का काम सुचारू रूप से चलता रहे. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी सरकार में शामिल होने को इच्छुक हैं. इससे यह साफ है कि कि मोदी अपनी चॉइस के शख्स को पार्टी का अगला अध्यक्ष बना सकते हैं.

आडवाणी मोदी के अधीन काम नहीं करना चाहते इसलिए वे लोकसभा अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं. वे एनडीए चेयमैन का पद भी छोड़ देंगे. अपनी सरकार पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ ही मोदी देश की राजनीति पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बदलते घटनाक्रम पर भी मोदी की नजर है. राजनीति पर नजर रखने के साथ ही मोदी ने अपने मतदाताओं का भी खास ख्याल रखने का सोचा है.

यही कारण है कि वे बनारस के विकास पर खास ध्यान देंगे. वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान आने वाले दिनों में सबसे ताकतवर शहर के रूप में बनायेंगे. इसके लिए उनके पास खास योजना है. संभव है कि वाराणसी के विकास के लिए वे यहां मिनी पीएमओ जैसा कुछ बना सकते हैं, जो वाराणसी का विकास करेगा.वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहले ने बताया कि पार्टी वाराणसी के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार कर रही है. इसे बाद में मोदी के समक्ष रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version