आंधी-तूफान में 68 की मौत, मौसम विभाग की चेतावनी अगले दो-तीन दिन तक ऐसे ही रहेंगे हालात, बरतें सावधानी
नयी दिल्ली : कल उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में आये आंधी-तूफान में अबतक 68 लोगों की मौत की खबर मिली है. अकेले उत्तर प्रदेश में 42 लोगों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक रूप से 39 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. कल आये तूफान पर राष्ट्रपति रामनाथ […]
नयी दिल्ली : कल उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में आये आंधी-तूफान में अबतक 68 लोगों की मौत की खबर मिली है. अकेले उत्तर प्रदेश में 42 लोगों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि आधिकारिक रूप से 39 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. कल आये तूफान पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. गौरतलब है कि दिल्ली , उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने के कारण रविवार को कम से कम 68 लोगों की मौत हो गयी और भारी नुकसान हुआ. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. देश के पश्चिमोत्तर, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में आंधी-तूफान आने की आशंका जतायी गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा ‘ देश के कुछ हिस्सों में आंधी के कारण लोगों की मौत होने से दुखी हूं. शोक संतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’ आंधी की वजह से लोगों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मृतकों के शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद करने के लिए कहा. कल आये आंधी-तूफान में उत्तर प्रदेश में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी फंस गयीं थीं उनके काफिले के सामने एक पेड़ गिर गया था.
ऐसे रहें मौसम को लेकर सावधान :
मौसम विभाग द्वारा जारी किये जाने हर ताजा अपडेट से अपडेट रहें.
जब मौसम खराब हो तो बाहर नहीं निकलें, वाहन नहीं चलायें. घर में भी हैं तो रूप में रहें, बरामदे पर रहने से बचें.
जब आसामानी बिजली का खतरा हो तो टिन की छतों या धातु की अन्य छत में नहीं रहना चाहिए.
अगर खराब मौसम में कहीं फंस जायें तो पेड़ के नीचे न छिपे बल्कि आसपास के किसी पक्के मकान का सहारा लें.
बिजली व करंट वाली चीजों का खराब मौसम में प्रयोग बिलकुल रोक दें, लाइट ऑफ कर दें.
पानी के अंदर जानें से खराब मौसम में बचें, अगर आप कहीं हैं तो उससे तुरंत बाहर निकल आयें.