आठ और सात साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 62 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
तिरुपति : आंध्र प्रदेश में तिरुपति से करीब 40 किलोमीटर दूर श्री कालाहस्ती में 62 वर्षीय व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सुब्बुनायडु ने अपने घर की छत पर आठ और सात साल की बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर उनका […]
तिरुपति : आंध्र प्रदेश में तिरुपति से करीब 40 किलोमीटर दूर श्री कालाहस्ती में 62 वर्षीय व्यक्ति को दो नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि सुब्बुनायडु ने अपने घर की छत पर आठ और सात साल की बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर उनका यौन शोषण किया.
लड़कियों के माता – पिता की शिकायत पर पुलिस ने कल श्री कालाहस्ती से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि लड़कियों को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बारे में सूचना मिलने पर चित्तूर जिलाधीश पी एस प्रद्युम्न ने अस्पताल में लड़कियों से मुलाकात की और उनके माता – पिता से बात की.