13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी से मिलीं सुषमा

नयी दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज यहां पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि सुषमा की मोदी से यह मुलाकात यहां गुजरात भवन में हुई. मोदी कल से वहीं ठहरे हुए हैं. मोदी से मुलाकात के पहले लोकसभा में विपक्ष की पूर्व नेता […]

नयी दिल्ली : भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज यहां पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि सुषमा की मोदी से यह मुलाकात यहां गुजरात भवन में हुई. मोदी कल से वहीं ठहरे हुए हैं. मोदी से मुलाकात के पहले लोकसभा में विपक्ष की पूर्व नेता ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की थी.

शाह और जेटली से मिले मोदी

नयी दिल्ली : कैबिनेट गठन से पहले भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निकट सहयोगी एवं भाजपा महासचिव अमित शाह और वरिष्ठ पार्टी नेता अरुण जेटली से मुलाकात की. नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से भेंट की.चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन में मोदी ने शाह और जेटली से मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद जेटली को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ पार्टी नेता कल्याण सिंह ने भी मोदी से मिलकर बातचीत की. मोदी जल्द ही संभवत: राजग के अन्य घटक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें शिवसेना के उद्धव ठाकरे और तेदेपा के प्रतिनिधि शामिल हैं.

राजनाथ सिंह के अशोक रोड स्थित आवास पर भी बैठकों का दौर चला. लोकसभा की पूर्व नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, उमा भारती, गोपीनाथ मुंडे, योगी आदित्यनाथ, वरुण गांधी और कई अन्य नवनिर्वाचित सांसदों ने राजनाथ से भेंट की. उत्तर प्रदेश में भाजपा के गठबंधन साङोदार अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी राजनाथ से मिलीं. उतर प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर राजग जीती है.अनुप्रिया ने कहा कि हमारे गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में जबर्दस्त जीत दर्ज की है और कोई भी राज्य के महत्व की अनदेखी नहीं कर सकता है. भाजपा प्रमुख पहले ही कह चुके हैं कि गठबंधन के साङोदार दलों के हितों की रक्षा की जाएगी इसलिए हमारे लिए और कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है.

पूर्व गृह सचिव आर के सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, दिल्ली के सांसद उदित राज, मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने केशवकुंज स्थित संघ परिवार के मुख्यालय पर वरिष्ठ संघ नेताओं से मुलाकात की. इस बीच पाटलिपुत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद राम कृपाल यादव ने मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे को ‘नाटक’ बताया. उन्होंने बिहार में ताजा चुनाव कराने की मांग की. चुनाव से पहले लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद से नाता तोडने वाले राम कृपाल ने लालू की बेटी मीसा भारती को चुनाव हराया है.

राजनाथ से उनके आवास पर मुलाकात के बाद रामकृपाल ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि तत्काल चुनाव हों.’’ उन्होंने कहा कि नीतीश अच्छे अभिनेता हैं और नाटक में उन्हें विशेष प्रशिक्षण हासिल है. वह लोगों का इस्तेमाल करते हैं और फिर फेंक देते हैं. उनके लिए सत्ता बिन जल की मछली जैसी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें