पत्रकारों पर हमला, द्रमुक के 11 कार्यकर्ता गिरफ्तार
चेन्नई : द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन के घर के सामने कल पत्रकारों पर हमला करने के सिलसिले में पुलिस ने द्रमुक के 11 कार्याकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि […]
चेन्नई : द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन के घर के सामने कल पत्रकारों पर हमला करने के सिलसिले में पुलिस ने द्रमुक के 11 कार्याकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि सारे आरोपियों को वेल्लोर जेल भेजा गया है.
द्रमुक कार्यकर्ताओं का एक वर्ग कल मीडिया द्वारा की जा रही कवरेज के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था और कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित रुप से मीडियाकर्मियों पर हमला किया जिसमें तीन मीडियाकर्मी घायल हो गए. हाल में समाप्त हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मानाक हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्टालिन ने पार्टी के पदों से इस्तीफे की पेशकश की थी. इन चुनाव में द्रमुक अपना खाता भी नहीं खोल पाई. हालांकि उन्होंने अपने पिता और पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि के कहने पर अपना इस्तीफा वापस ले लिया.