‘ये जवानी है दीवानी’ से उमर अब्दुल्ला खफा

यूं तो फिल्म ये जवानी है दीवानी युवाओं को काफी भा रही है मगर इस फिल्म से जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खफा हैं. उमर के इस फिल्म से खफा होने का कारण यह है कि इस फिल्म में गुलमर्ग को मनाली बताया गया है. फिलहाल इस मामले में फिल्म निर्माता की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

यूं तो फिल्म ये जवानी है दीवानी युवाओं को काफी भा रही है मगर इस फिल्म से जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खफा हैं. उमर के इस फिल्म से खफा होने का कारण यह है कि इस फिल्म में गुलमर्ग को मनाली बताया गया है. फिलहाल इस मामले में फिल्म निर्माता की ओर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.

उमर ने कहा कि शूटिंग के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के बावजूद फिल्म में जम्मू कश्मीर को क्रेडिट नहीं दिया गया है. अपने ट्विटर अकाउंट पर उमर अब्दुल्ला ने लिखा, ‘इससे खीझ होती है. जब हम दिल खोलकर स्वागत करते हैं. शूटिंग के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराते हैं, तो क्या सिर्फ इसलिए कि लोग (दर्शक) समझें यह मनाली है? अगर किसी ने फिल्म (ये जवानी है दीवानी) देखी है तो क्या प्लीज बता सकते हैं कि उन लोगों ने कहीं क्रेडिट भी दिया है या नहीं? शुरू में या आखिर में?’

Next Article

Exit mobile version