मोदी की जीत में मुसलमानों का योगदान : आजम

रामपुर, (उत्तर प्रदेश) भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने आज कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने भाजपा नेता की जीत में योगदान दिया है जिससे यह साबित हो गया है कि वे धर्मनिरपेक्ष बिरादरी हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 4:58 PM

रामपुर, (उत्तर प्रदेश) भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान ने आज कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने भाजपा नेता की जीत में योगदान दिया है जिससे यह साबित हो गया है कि वे धर्मनिरपेक्ष बिरादरी हैं.

उन्होंने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत से यह पूरी तरह साबित हो गया है कि भारतीय मुसलमान धर्मनिरपेक्ष हैं.’’ हालांकि उत्तर प्रदेश के इन मंत्री ने कहा कि मुसलमान भाजपा के झूठे वादों के झांसे में आ गए लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम यादव का बचाव किया एवं सपा की करारी हार के लिए संप्रग की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मुस्लिम मतदाताओं के पास किसी को हराने का राजनीतिक एजेंडा नहीं था, ऐसे में वे झूठे वादों पर विश्वास कर फंस गए और उन्होंने ऐसे राजनीतिक प्रतिष्ठान :भाजपा: का समर्थन कर डाला. ’’ अखिलेश सरकार के इस्तीफे की भाजपा नेता कलराज मिश्र की मांग पर आजम ने कहा, ‘‘सपा को हार का जो स्वाद चखना पडा, वह संप्रग सरकार की लूट, महंगाई और भ्रष्टाचार का परिणाम है. अखिलेश यादव को इस्तीफे देने की जरुरत नहीं है.’’

Next Article

Exit mobile version