#KarnatakaVerdict : कई दिग्गज की प्रतिष्ठा दांव पर, सिद्धारमैया बादामी सीट से जीते, चामुंडेश्वरी से हारे

कर्नाटक चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अबतक 224 सीटों में से 222 के रुझान मिल रहे हैं, जिसके अनुसार भाजपा 114 कांग्रेस 65, जेडीएस 41 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि देश में मोदी लहर अब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 11:21 AM


कर्नाटक चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अबतक 224 सीटों में से 222 के रुझान मिल रहे हैं, जिसके अनुसार भाजपा 114 कांग्रेस 65, जेडीएस 41 और अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि देश में मोदी लहर अब भी चल रही है और जनता मोदी से प्रभावित है. यही कारण है कि कई दिग्गज नेता भी इस लहर में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. बात कर्नाटक की करें तो यहां कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से कई अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.

-कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार 1,20,492 वोटों से चुनाव जीते

– मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट से हार गये

– कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया बादामी सीट से 1,696 वोटों से जीते

– भाजपा के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव जीत गये हैं.

-भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के.बी.प्रसन्न कुमार को 46,107 मत के भारी अंतर से हराया.

– कर्नाटक के मंत्री रहे डीके शिवकुमार कनकपुरा से आगे चल रहे हैं उन्होंने जेडीएस के नारायण गौड़ा पर 2729 वोट से बढ़त बनायी हुई है.
-मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती. उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया
– जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी रामानागरा से कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाये हुए हैं.
– वहीं भाजपा के दिग्गज नेता बीआर श्रीरामुलू मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बादामी से चुनाव हार गये हैं.

Next Article

Exit mobile version