भाजपा कार्यालयों में जीत का जश्न, मोदी – मोदी के नारे और ढोल नगाड़ों में डूबे कार्यकर्ता
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पहले की पटाखे तैयार रखने का आदेश दिया था. कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत के बाद कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा है तो दूसरी तरफ भाजपा के दफ्तर में रौनक. दिल्ली से लेकर राज्य के भाजपा दफ्तरों में , पटाखे और ढोल […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को पहले की पटाखे तैयार रखने का आदेश दिया था. कर्नाटक विधानसभा में मिली जीत के बाद कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा है तो दूसरी तरफ भाजपा के दफ्तर में रौनक. दिल्ली से लेकर राज्य के भाजपा दफ्तरों में , पटाखे और ढोल नगाड़ों का शोर है. दिल्ली भाजपा कार्यलाय के बाहर पीएम मोदी का मास्क पहने लोग ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं मिठाइयां बांट रहे हैं. मोदी- मोदी के नारे लग रहे हैं. जरा इस वीडियो को देखिये,
No election victory complete without a grandma putting on the moves. Now outside @BJP4Karnataka HQ. pic.twitter.com/VObcFvWPPu
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 15, 2018
बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं तो पार्टी के बड़े नेता भी इस जश्न का हिस्सा बनने से पीछे नहीं है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर सामने आयी जिसमें दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी बांट रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के बाहर रुझान आने के बाद से ही भीड़ जुटने लगी थी. हाथ में मिठाई और पटाखे लेकर कार्यकर्ता जमा होने लगे थे.
Union Ministers Ravi Shankar Prasad and Nirmala Sitharaman celebrate at party headquarters in Delhi #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/ZLsHco9eR2
— ANI (@ANI) May 15, 2018
दोपहर में अमित शाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे इस जीत से जुड़े सारे सवालों का जवाब देंगे. शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक में इस जीत की समीक्षा होगी. कर्नाटक का चुनाव येदियुरप्पा के चेहरे पर लड़ा गया था. यही कारण है कि उन्होंने पहेल ही इसकी घोषणा कर दी थी कि 17 मई को शपथ लेंगे. सुबह से भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता टीवी डिबेट में शामिल हो रहे हैं. रविशंकर प्रसाद, सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने पर सवाल खड़े कर दिये. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इन सवालों को दरकिनार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने कह दिया हमारे नेता राहुल गांधी थे, राहुल गांधी हैं और राहुल गांधी रहेंगे.
BJP workers celebrate outside party office in #Delhi as trends show the party is set to win #KarnatakaElectionResults2018. pic.twitter.com/uOznAJ6A7E
— ANI (@ANI) May 15, 2018