जम्मू कश्मीर में जीत राष्ट्रीय एकीकरण के लिए जनादेश : भाजपा

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत राष्ट्रीय एकीकरण के पक्ष में तथा स्वायत्तता की मांग करने वालों एवं विभाजनकारी राजनीति में लगे रहने वालों के विरुद्ध जनादेश है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘‘2014 का जनादेश उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 7:43 PM

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत राष्ट्रीय एकीकरण के पक्ष में तथा स्वायत्तता की मांग करने वालों एवं विभाजनकारी राजनीति में लगे रहने वालों के विरुद्ध जनादेश है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘‘2014 का जनादेश उन लोगों के विरुद्ध जनादेश है जो जम्मू कश्मीर में स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं तथा विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं. ’’ जम्मू पुंछ संसदीय सीट पर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2.6 लाख से अधिक मतों से हराने वाले शर्मा ने कहा, ‘‘जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में भाजपा के पक्ष में मतदान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय एकीकरण के पक्ष में वोट है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों ने स्वायत्तता के पक्षधार नेशनल कांफ्रेंस तथा विभाजनकारी एवं सांप्रदायिक कांग्रेस पार्टी को जिस तरह हराया तथा जम्मू प्रांत तथा लद्दाख क्षेत्र से तीन भाजपा सदस्यों को लोकसभा में भेजा, उसके लिए हम उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं.’’ अनुच्छेद 370 के बारे में भाजपा नेता ने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को पूरी तरह खत्म करना होगा. यह विशेष प्रावधान ही जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की जनता की सारी समस्याओं की जननी है. ’’

Next Article

Exit mobile version