चंडीगढ़ : कर्नाटक में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करते नजर आये. यही नहीं उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के प्रति अपनी निष्ठा भी जाहिर की है. सिद्धू ने कहा कि ‘राहुल भाई उभरते हुए नेता हैं. 2019 एक अलग बॉल गेम होने वाला है. उनके साथ गठबंधन हो रहे हैं.
सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘सिद्धू उनके (राहुल गांधी) साथ खड़ा रहेगा, जब तक मेरे अंदर लहू हैं.’
यहां चर्चा कर दें कि मंगलवार को ही 30 साल पुराने रोड रेज के मामले में गैरइरादतन हत्या के मामले में सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सिर्फ मारपीट का दोषी ठहराया और मामूली जुर्माना लगाकर बरी कर दिया. आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने इसी मामले में सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनायी थी. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी जिसपर आज फैसला आया.
फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर ने पंजाब की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने आगे कहा कि मैंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को संदेश भेज दिया है कि मेरा जीवन उनके लिए है.