इतिहास में आज का दिन : छोटा सा रेस्तरां ”मैकडॉनल्ड्स”, जो 100 से अधिक देशों में फैल गया
नयी दिल्ली : आपको मैक-चिकन, मैक-आलू टिक्की और पनीर रैप तो पसंद होगा ही, पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे स्वादिष्ट फास्ट-फूड आप तक पहुंचाने वाली चेन मैकडोनाल्ड्स की शुरूआत आज, 15 मई को ही हुई थी. रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड्स नाम के दो भाइयों ने 15 मई 1940 को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो […]
नयी दिल्ली : आपको मैक-चिकन, मैक-आलू टिक्की और पनीर रैप तो पसंद होगा ही, पर क्या आप जानते हैं कि ऐसे स्वादिष्ट फास्ट-फूड आप तक पहुंचाने वाली चेन मैकडोनाल्ड्स की शुरूआत आज, 15 मई को ही हुई थी. रिचर्ड और मौरिस मैकडॉनल्ड्स नाम के दो भाइयों ने 15 मई 1940 को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में एक छोटा सा रेस्तरां खोला था. आज वह छोटा सा रेस्तरां दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन बन चुकी है. 100 से अधिक देशों में इसके 35,000 से ज्यादा आउटलेट हैं.
इसके अलावा बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन भी 15 मई को ही आता है। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 15 मई की तारीख के नाम दर्ज चंद घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1817 : समाज सुधारक देवेन्द्र नाथ टैगोर का जन्म. 1907: भगत सिंह और राजगुरू के साथ फांसी के फंदे पर लटकने वाले सुखदेव थापर का जन्म। 1923 : जॉनी वॉकर, भारतीय हास्य अभिनेता का जन्म.