कर्नाटक में पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाने की फिराक में कांग्रेस : येदियुरप्पा
बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा नतीजों में असमंजस की स्थिति पैदा होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस की कुशासन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कर्नाटक की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया […]
बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा नतीजों में असमंजस की स्थिति पैदा होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस की कुशासन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कर्नाटक की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता हथियाने की फिराक में लगी है, जबकि यहां की जनता इसे सहन करने के मूड में नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 : किसके हवाले कर्नाटक सिद्दारमैया या यदियुरप्पा
I thank the people of Karnataka for giving this mandate to the Bhartiya Janata Party. Congress is trying to come to power through back door, people will not tolerate this: BS Yeddyurappa #KarnatakaResults pic.twitter.com/zTJCXz6qxu
— ANI (@ANI) May 15, 2018
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि जनता ने भाजपा को स्वीकारा है आैर कांग्रेस को नकार दिया है. यहां की जनता कांग्रेसमुक्त कर्नाटक की आेर से बढ़ चुकी है. इसके बावजूद कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता को हथियाने की फिराक में है. राज्य में सरकार बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम भाजपा आलाकमान से संपर्क स्थापित करने के बाद भविष्य की रणनीति पर काम करेंगे.