कोलकाता :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ सभी राजनीतिक दलों, सिविल सोसाइटी व न्यायालय को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उनकी चिंता लोकतंत्र है. श्री मोदी मंगलवार को नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संसदीय पार्टी की बैठक में भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र की हत्या की गयी.
Advertisement
पंचायत चुनाव में बंगाल में लोकतंत्र की हुई हत्या : प्रधानमंत्री
कोलकाता :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ सभी राजनीतिक दलों, सिविल सोसाइटी व न्यायालय को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उनकी चिंता लोकतंत्र है. श्री मोदी मंगलवार को नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संसदीय पार्टी की बैठक […]
नामांकन से लेकर मतदान तक लोकतंत्र की हत्या की गयी. किसी को नामांकन भरने नहीं दिया गया. बड़ी तादात में कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी. कोई भी राजनीतिक दल इससे बाकी नहीं रहा. लोकतंत्र के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जो भी हुआ, वह चिंता का विषय है. बंगाल पिछली शताब्दी से देश को मार्गदर्शन देता रहा है. बंगाल की धरती महान लोगों की धरती रही है, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए बंगाल की धरती को लहुलुहान किया गया. चुनाव में कौन जीता और कौन हारा वह मायने नहीं रखता. वह किसी राजनीतिक दल को दोष नहीं देना चाहते हैं, लेकिन जो हुआ वह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement