राज्यसभा की छह सीटों के लिए जून में होंगे चुनाव
नयी दिल्ली: कर्नाटक की चार और अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए जून में चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों से भाजपा को राज्यसभा में अपनी सीटें बढाने का मौका मिल सकता है ताकि विधेयकों को पारित कराने में आसानी हो. कर्नाटक के चार जबकि अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम के एक-एक राज्यसभा […]
नयी दिल्ली: कर्नाटक की चार और अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीट के लिए जून में चुनाव कराए जाएंगे. इन चुनावों से भाजपा को राज्यसभा में अपनी सीटें बढाने का मौका मिल सकता है ताकि विधेयकों को पारित कराने में आसानी हो. कर्नाटक के चार जबकि अरुणाचल प्रदेश तथा मिजोरम के एक-एक राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल मई और जुलाई के बीच पूरा होने वाला है.चुनाव आयोग ने राज्यसभा की सीटों के लिए दो साल पर होने वाले वाले चुनाव 19 जून को कराने का फैसला किया है.
राज्यसभा सदस्य के तौर पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुट मिथी का कार्यकाल 26 मई को पूरा हो रहा है जबकि मिजो नेशनल फ्रंट के सांसद लालमिंगलियाना का कार्यकाल 18 जुलाई को पूरा हो रहा है. कर्नाटक के चार राज्यसभा सदस्यों – बी के हरिप्रसाद, पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा (दोनों कांग्रेस), के. प्रभाकर और एम रामा जोईस (दोनों भाजपा) का कार्यकाल 24 जून को पूरा हो रहा है.
राज्यसभा चुनावों की अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी जबकि नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ जून है. नामांकन-पत्रों की जांच का काम 10 जून को होगा. उम्मीदवार अपना नामांकन 12 जून तक वापस ले सकते हैं. कर्नाटक विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के पास 122 जबकि भाजपा और जदएस के पास 40-40 विधायक हैं. अरुणाचल प्रदेश में पिछले दिनों कराए गए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 60 में से 40 सीटें मिली. भाजपा को छह सीटें हासिल हुई. मिजोरम विधानसभा में कांग्रेस का बहुमत है जहां 40 में से 34 सदस्य उसके हैं.