आंध्र प्रदेश में नौका हादसा, 17लोगों की डूबने से मौत, 23 लापता

अमरावती ( आंध्र प्रदेश ) : राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को गोदावरी नदी में एक नौका पलट गई , जिसमें 17लोगों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि 23 लोग लापता हो गये. बताया जा रहा है नाव 40 लोगों को लेकर जा रही थी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 10:10 PM

अमरावती ( आंध्र प्रदेश ) : राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को गोदावरी नदी में एक नौका पलट गई , जिसमें 17लोगों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि 23 लोग लापता हो गये. बताया जा रहा है नाव 40 लोगों को लेकर जा रही थी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ ) के कर्मियों को लापता लोगों का पता लगाने के काम में लगाया गया है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. एक अधिकारी ने बताय कि तेज हवा के चलते यह दुर्घटना हुई होगी. नौका कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version