चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के राज्यपाल से मुलाकात की

हैदराबाद: शेष आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज यहां आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन से राज भवन में मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि नायडू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2014 9:09 PM

हैदराबाद: शेष आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री और तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आज यहां आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन से राज भवन में मुलाकात की.सूत्रों ने बताया कि नायडू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार गठन को लेकर विचार विमर्श किया.

उनके दो जून को या उसके बाद शपथ ग्रहण करने की संभावना है. दो जून को शेष आंध्र प्रदेश औपचारिक रुप से अस्तित्व में आ जाएगा. सूत्रों ने कहा कि जैसा लोगों से वादा किया गया था, तेदेपा प्रमुख विजयवाडा या गुंटूर में शपथ लेंगे.हैदराबाद विभाजन के बाद 10 साल तक शेष आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी रहेगा. लेकिन कहा जाता है कि नायडू शेष राज्य में किसी शहर से प्रशासन चलाने के इच्छुक हैं.

राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान अपने पुराने संस्मरणों को याद किया. समझा जाता है कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप 1995 से 2004 के बीच: मुख्यमंत्री थे, मैं (खुफिया ब्यूरो में कार्यरत) आईपीएस अधिकारी था. आप नियमित रुप से नई दिल्ली की यात्र करते रहते थे. तेलुगु देशम संसदीय दल के तत्कालीन नेता के येरन नायडू ने मुङो ज्ञापन दिया था कि आपकी सुरक्षा में कटौती कर दी गयी है…’’ तेदेपा प्रमुख ने येरन के योगदान को याद किया. येरन की 2012 में सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. राज्यपाल ने कहा, ‘‘ यह दुखद है कि येरन नायडू आज हमारे बीच नहीं हैं.’’ समझा जाता है कि राज्यपाल ने नवनिर्वाचित विधायकों से कहा कि नायडू काफी मेहतनी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप भी उनके जैसी ही कठिन मेहनत करेंगे, आप का नाम होगा.’’

Next Article

Exit mobile version