20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लडकियों ने एक बार फिर लडकों को पीछे छोडा

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंचेन्नई :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए जिसमें लडकियों ने एक बार फिर लडकों को पीछे छोड दिया. इस साल कुल 98.87 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जो पिछले साल की तुलना में थोडा अधिक है. लडकियों के पास होने का […]

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
चेन्नई :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए जिसमें लडकियों ने एक बार फिर लडकों को पीछे छोड दिया. इस साल कुल 98.87 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए, जो पिछले साल की तुलना में थोडा अधिक है. लडकियों के पास होने का प्रतिशत 99.06 प्रतिशत है जबकि पास होने वाले लडकों का प्रतिशत 98.74 प्रतिशत है.

चेन्नई क्षेत्र में सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए जिनमें 1.22 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और यह प्रतिशत 99.70 फीसदी रहा. सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डी टी सुदर्शन राव ने बताया कि मार्च अप्रैल में संपन्न ‘‘आल इंडिया सेकंड्री स्कूल एग्जैमिनेशन’’ (एआईएसएसई 2014) में 1,22,912 छात्र उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में कुल 123279 छात्र बैठे थे. पुडुचेरी में सभी 964 परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और परिणाम 100 फीसदी रहा. चेन्नई क्षेत्र में आने वाले अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में से तमिलनाडु में परिणाम 99.94 फीसदी, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 99.89 फीसदी, गोवा में 99.86 फीसदी, दमन और दीव में 99.13 फीसदी तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 97.79 फीसदी रहा.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लडकियां लडकों से आगे रहीं. पुडुचेरी, गोवा और दमन तथा दीव में लडकियों का परीक्षा परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा. राव ने बताया कि पूरक पाने वाले छात्रों की संख्या 257 रही. उन्होंने बताया कि पुर्नमूल्यांकन के इच्छुक छात्र बोर्ड की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. परीक्षा के परिणाम ‘‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरईएसयूएलटीएस डॉट एनआईसी डॉट इन’’ पर और ‘‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन’’ पर उपलब्ध हैं.

नतीजे www.results.nic.in www. cbseresults.nic.inऔर www.cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं.011-24300599, 011-28127030 और 1155536 (बीएसएनएल ग्राहकों के लिए, दिल्ली से बाहर) पर डॉयल करके भी नतीजे जाने जा सकते हैं. 57766 (बीएसएनएल), 58888111 (टाटा डोकोमो), 58888111 (एयरसेल) पर एसएमएस भेज कर भी परीक्षा परिणाम जाने जा सकते हैं. इससे पहले सीबीएसइ ने सोमवार को चेन्नई और तिरुवनंतपुरम क्षेत्रों के 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें